Direct Selling क्या है ? | SAFE SHOP INDIA

डायरेक्ट सेलिंग क्या है ???

WHAT IS DIRECT SELLING ??

डायरेक्ट सेलिंग एक एक खुला मंच है, जहाँ आप सीखने, प्रयोग करने के साथ उद्यमकर्त्ता के रूप में अपना करियर बना सकते है | डायरेक्ट सेल्लिंग में आपका करियर ग्रो तो होता ही है साथ में उनका भी होता है जिनके साथ आप मिलकर काम कर रहे है | इसमें आप Product एवं Services को Advertisement किये बिना सीधे Customers को बेचते है | ये बिक्री उनके घर, कार्यस्थल, सेमिनार, मीटिंग आदि कहीं भी हो सकती है | इसमें डायरेक्ट सेलर द्वारा प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जाता है और उसका डेमो दिया जाता है | डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस 2025 के अंत तक अकेले भारत में 11 मिलियन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा | सेफ शॉप कंपनी भारत सरकार द्वारा जारी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस के तहत अच्छे तरीके से काम कर रही है |

WHAT IS SAFE SHOP INDIA ?

सेफ शॉप क्या है ???

सेफ शॉप का लक्ष्य विभिन्न प्रगतिशील कार्यक्रमों और उनके गुणवत्तापूर्ण उत्पादों द्वारा समर्थित विकास के अवसरों साथ उनके जीवन और परिवारों को सुरक्षित करके लोगों के सपनो को हकीकत में बदलना है। यह किसी व्यक्ति को अपनी पसंद और उपयोग के प्रोडक्ट को चुनने के बहुत सारे विकल्प प्रदान करता है। सेफ शॉप आपको समेशा अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद (प्रोडक्ट) देता है।
आप इस वीडियो में सेफ शॉप के बारे में जानेंगे कि ---
सेफ शॉप क्या है ? इसे किसने और क्यों बनाया ?
आपको इसमें क्यों शामिल होना चाहिए ?

Disclaimer

आम जनता को सूचित किया जाता है कि "A Group of opportunities" एक ब्लॉग है जिसके द्वारा मैं संजीव कुमार Safe Shop मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के प्रचार-प्रसार करने में बढ़ावा देता हूँ। 

इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी सामान्य उद्देश्यों के लिए है और मैं किसी भी डायरेक्ट सेलर एसोसिएट अथवा किसी व्यक्ति के द्वारा कम्पनी की तरफ से किये गये दावे/प्रस्तुतीकरण/प्रलोभन आदि के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता हूँ

Safe Shop कंपनी की मुख्य वेबसाइट www.safeshopindia.com हैं, अतः आप किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने सीनियर लीडर से अथवा कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए Helpline Number पर ही संपर्क करें
धन्यवाद !


इस अद्भुत बिज़नेस में हमारे साथ जुड़ने के लिए संपर्क करें ---

SANJEEV KUMAR
Whatsapp/Call : 7678812016

Calling Timing : 08:00 AM to 8:00 PM


यदि यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करने की कृपा करें। 

धन्यवाद!



Comments